हल्द्वानी: जनपद नैनीताल से एक दर्दनाक सड़क हादसे की सूचना सामने आ रही है। इस हादसे में बाइक सवार 32 वर्षीय युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक अपनी मां की दवाई लेकर अस्पताल से घर की ओर जा रहा था, उसी दौरान ये हादसा हो गया।
जानकारी के अनुसार, बीते मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे नैनीताल बिंदुखत्ता के रावतनगर निवासी 32 वर्षीय जगमोहन ने सूंठा हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल से मां के डिस्चार्ज होने के बाद उन्हें कार से घर छोड़ा था। उसी दौरान कुछ दवाइयां छूट जाने के कारण वे दोबारा बाइक से हल्द्वानी गए थे। वहां से लौटते वक्त जैसे ही उनकी बाइक रामपुर रोड स्थित मारुति कार शोरूम के पास पहुंची, तभी पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे 10 टायर वाले ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सहित वे सड़क पर गिर पड़े और उनका सिर ट्रक के पिछले पहिए के नीचे आ गया। इस हादसे के बाद ट्रक चालक अपने वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। वहीं जगमोहन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना होते ही मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दिए हैं।
हेलमेट के साथ सर का भी चकनाचूर
पुलिस के अनुसार घटना स्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पता चला कि चालक ने ट्रक को घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर खड़ा किया और वहां से फरार हो गया। जगमोहन ने बाइक चलाते हुए हेलमेट पहना हुआ था, लेकिन ट्रक की चपेट में आने से हेलमेट तक चकनाचूर हो गया। हेलमेट के साथ-साथ उनका सिर भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
पिछले महीने हुआ था बेटी का जन्म
फिलहाल मृतक के परिजनों ने इस मामले में अब तक तहरीर नहीं दी है। लेकिन पुलिस ने अपनी ओर से आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि जगमोहन एक बैंक की कैश वैन के चालक थे और परिवार की आर्थिक रीढ़ थे। कुछ समय पहले उनके पिता को लकवा पड़ा था, तबसे वे बिस्तर पर ही पड़े हैं । मृतक के बड़े भाई सुरेश चंद्र ने बताया कि जगमोहन के दो बच्चे हैं जिनमें एक बेटा और एक बेटी हैं। पिछले महीने ही उनकी बेटी का जन्म हुआ था। इस हादसे के बाद मृतक की पत्नी और मां सहित पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
Dron Samachar www.dronsamachar.com