Breaking News

उत्तराखंड: होटल में प्रेमी संग पकड़ी गई महिला, पति की हत्या का था प्लान.. ऑनलाइन मंगाया था हथौड़ा

ऋषिकेश: तपोवन में एक नवविवाहित महिला अपने प्रेमी के साथ होटल में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ी गई। महिला का पति शुभम चौधरी वहां पुलिस को अपने साथ लेकर पहुंचा था। हैरानी की बात यह थी कि कोई गिरफ्तारी नहीं हुई और महिला अपने प्रेमी के साथ चली गई।

दरअसल गुरुग्राम के शुभम चौधरी, जो कि पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं, की शादी अभी कुछ ही महीने पहले हुई थी। शादी के कुछ ही दिन बाद उसे अपनी पत्नी के व्यवहार में अचानक बदलाव दिखने लगा। पत्नी ने अचानक शुभम से चीजें छुपाना शुरू कर दिया, किसी भी प्रकार के शारीरिक संबंध बनाने के लिए भी महिला ने पति को साफ़ इनकार कर दिया। शुभम के तब होश उड़ गए जब उसे पता चला कि उसकी पत्नी ने ऑनलाइन कंडोम के साथ हथोड़ा भी मंगाया है। सबसे ज्यादा परेशान करने वाली बात यह थी कि एक आदमी शुभम का पीछा कर रहा था, शायद उसे नुकसान पहुँचाने की योजना बना रहा था। अपनी जान के डर से, शुभम ने एक निजी जासूस को काम पर रखा।
तपोवन में पकड़ी गई रंगे हाथ

इसके बाद शुभम ने जासूसी एजेंसी से पत्नी की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कहा। जासूसी एजेंसी ने कुछ दिन बाद शुभम को बताया कि उसकी पत्नी उत्तराखंड में ऋषिकेश के तपोवन में अपने प्रेमी के साथ एक होटल में है। शुभम होटल के कमरा नंबर 202 में पहुंचा तो उसकी पत्नी किसी और के साथ हम बिस्तर थी। महिला को किसी भी प्रकार का कोई पछतावा नहीं था, शुभम के साथ आई पुलिस को महिला ने बताया कि वह अपने प्रेमी के साथ ही जाना चाहती है। शुभम ने वहीं शादी तोड़ दी।
बेगुनाहों की हत्या में नहीं हिचकिचा रही महिलायें

सवाल यह है कि यदि महिला को यही सब करना था तो कुछ महीने पहले शुभम के साथ शादी क्यों की। शुभम ने तो सतर्कता दिखाते हुए अपनी जान बचा ली लेकिन अब अक्सर हो रही ये घटनाएं समाज और महिलाओं का दूसरा ही चरित्र दिखा रही हैं।

Check Also

संदिग्‍ध हालात में लापता हुआ देहरादून का बिल्डर कपल, रेरा ने लगाई इंपीरियल वैली में बिक्री पर रोक

बिल्डर शाश्वत गर्ग और उनकी पत्नी साक्षी गर्ग के संदिध हालात में लापता होने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *