चमोली: थराली थाना क्षेत्र में सैन्यकर्मी द्वारा एक किशोरी से छेड़छाड़ का मामला उजागर हुआ है। पीड़िता के पिता ने इस मामले में पुलिस के पास तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बीते 05 अक्टूबर 2025 को एक महिला ने सोशल मीडिया पर एक विडियो अपलोड किया था. जिसमें उन्होंने थाना थराली क्षेत्रान्तर्गत राडीबगड के पास स्थित आर्मी कैन्टीन थराली में कार्यरत एक सैन्यकर्मी पर अपनी 13 वर्षीय नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था। थानाध्यक्ष थराली पंकज कुमार ने उक्त विडियो का तत्काल संज्ञान लिया और पुलिस बल सहित तत्काल मौके पर पहुँचे।
कैंटीन दिखाने के बहाने ले गया था साथ
जहां किशोरी के पिता ने तहरीर में बताया कि बीते रविवार को दोपहर में उनकी नाबालिग बेटी पालतू कुत्ते घुमाने के लिए घर के बाहर ले गई थी। उसी दौरान एक व्यक्ति ने उनकी बेटी को अपने पास बुलाया और कैंटीन का सामान दिखाने के बहाने अंदर ले गया। कैंटीन के अंदर ले जाकर किशोरी के साथ छेड़छाड़ करने लगा। जिसके बाद किशोरी उसके चंगुल से छूटकर किसी तरह भागकर घर पहुंची। घर पहुंचकर किशोरी ने अपनी मां को इस घटना के बारे में बताया।
पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा
परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी के विरुद्ध थाना थराली में धारा- 74 BNS व 7/8 पोक्सो एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त रविन्द्र कुमार नाथ हाल तैनाती आर्मी कैंटीन थराली को गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। साथ ही मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाली जा रही है। जांच के बाद आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार ने कहा कि “महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा चमोली पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। ऐसे जघन्य अपराध किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।
Dron Samachar www.dronsamachar.com