Breaking News

उत्तराखंड: रोडवेज बस की क्रेन से हुई भीषण टक्कर, मची चीख-पुकार.. 6 यात्री बुरी तरह घायल

हरिद्वार: बहादराबाद थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां मेरठ डिपो की रोडवेज बस की सड़क किनारे खड़ी क्रेन से भीषण टकर हो गई। जिससे बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कई यात्री बुरी तरह घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, बीते मंगलवार को देर रात मेरठ डिपो की रोडवेज बस हरिद्वार से रुड़की की ओर जा रही थी। रात करीब 10 बजे बस जैसे ही बढ़ेड़ी राजपूतान गांव के समीप पहुंची, तभी सड़क किनारे निर्माणाधीन नेशनल हाईवे पर खड़ी एक क्रेन से जोरदार टक्कर हो गई। इस भीषण टक्कर से बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया और चालक सहित कई यात्री अंदर फंस गए। कुछ यात्रियों ने किसी तरह बस की खिड़कियां तोड़कर बाहर निकलने की कोशिश की। इस हादसे में करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं, जिनमें तीन की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।
चालक को खिड़की काटकर निकाला गया

हादसे के बाद स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को इस हादसे की सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अंकुर शर्मा और शांतरशाह चौकी प्रभारी उमेश कुमार लोधी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बस चालक को खिड़की काटकर बाहर निकाला गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एंबुलेंस से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।
हादसे के कारणों की जांच

चौकी प्रभारी उमेश कुमार लोधी ने बताया कि हादसे में लगभग छह लोग घायल हुए हैं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी घायलों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने कुछ देर बाद घटनास्थल से बस और क्रेन को हटवाकर यातायात सामान्य करवाई। पुलिस टीम द्वारा फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि हाईवे निर्माण कार्य के चलते खड़ी क्रेन के पास उचित चेतावनी संकेतक नहीं लगाए गए थे, जिससे यह दुर्घटना हुई।

Check Also

संदिग्‍ध हालात में लापता हुआ देहरादून का बिल्डर कपल, रेरा ने लगाई इंपीरियल वैली में बिक्री पर रोक

बिल्डर शाश्वत गर्ग और उनकी पत्नी साक्षी गर्ग के संदिध हालात में लापता होने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *