रुड़की: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां रोडवेज़ बस की चपेट में आने से में दो स्कूली छात्रों की मौत हो गई, जबकि एक छात्र अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है। घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में यह घटना कैद हुई है, जिसमें हादसे का भयानक मंजर दिख रहा है।
जानकारी के अनुसार बीते बुधवार 15 अक्टूबर को रुड़की में गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत स्थित रामपुर गांव में दोपहर के समय यह दर्दनाक हादसा हुआ। दरअसल बीएसएम इंटर कॉलेज के तीन छात्र छुट्टी होने के बाद अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। रामपुर गांव में पहुंचने पर बाइक सवार छात्रों ने एक टेंपो को ओवरटेक किया। ओवरटेक करने के दौरान ही सामने से आ रही देहरादून डिपो की रोडवेज बस से बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। बस से टकराते ही छात्रों की बाइक हवा में उछल गई और तीनों छात्र सड़क पर गिर गए।
एक छात्र की मौके पर हुई मौत
हादसे के बाद जब तक स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे उससे से पहले ही एक छात्र की मौत हो चुकी थी। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों घायल छात्रों को तत्काल अस्पताल भिजवाया। लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान दूसरे छात्र की भी मौत हो गई। डॉक्टरों ने बताया कि तीसरे घायल छात्र की भी बेहद गंभीर हालत है, छात्र को हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है।
मृतक छात्रों की पहचान
16 वर्षीय तेलूराम (उर्फ सूरज), पुत्र गुलाब सिंह, निवासी सालियर सहलापुर कोतवाली गंगनहर,
17 वर्षीय अमित, पुत्र रिंकू, निवासी नन्हेड़ा अनन्तपुर थाना भगवानपुर,
घायल छात्र की पहचान
17 वर्षीय सोनी, पुत्र सुनील, निवासी नन्हेड़ा अनन्तपुर भगवानपुर,
बस चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू
एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बाइक समेत तीन छात्र उत्तराखंड रोडवेज बस की चपेट में आ गए। इनमें से दो छात्रों की मौत हो गई और एक छात्र गंभीर रूप से घायल है। घायल छात्र का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लिया गया है, बस चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। पुलिस द्वारा छात्रों के परिजनों को सूचित किए जाने के बाद वे लोग भी अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में अपने बच्चों के शव देखकर सब लोग बिलख पड़े, वहां कोहराम मच गया।
Dron Samachar www.dronsamachar.com