देहरादून: उत्तराखंड में बीते कई दिनों से लगातार तेज धूप खिल रही है, जिससे दिन के समय गर्माहट और तपिश का एहसास होने लगा है। राज्य में मौसम लंबे समय से शुष्क बना हुआ है, लेकिन मौसम विभाग ने संकेत दिया है कि आज (मंगलवार) से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके प्रभाव से मैदानी क्षेत्रों में आंशिक बादल छाने और पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश तथा बर्फबारी होने की संभावना व्यक्त की गई है।
उत्तराखंड में बीते कई दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है, जिससे मैदानी क्षेत्रों तेज गर्मी का एहसास हो रहा है। मौसम के बदलते मिजाज के साथ-साथ दूषित हवा भी लोगों के स्वास्थ्य के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। दिवाली से पहले ही उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए विशेष कदम उठाने शुरू कर दिए थे। बोर्ड की निगरानी में पाया गया कि पिछले 5-6 दिनों से देहरादून, ऋषिकेश और काशीपुर में वायु गुणवत्ता तेजी से बिगड़ रही है और इन शहरों का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) खतरे के स्तर तक पहुंच गया है।
AQI पहुंचा 200 के पार
विशेष रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के इन तीन प्रमुख शहरों की कुल 17 जगहों पर ड्रोन द्वारा पानी का छिड़काव किया गया। इसके बावजूद दिवाली के बाद देहरादून का एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 के पार पहुंच गया, जो स्वास्थ्य की दृष्टि से हानिकारक माना जाता है। विशेषज्ञों के अनुसार AQI 200 के ऊपर होने पर सांस संबंधी बीमारियों, आंखों में जलन और हृदय रोगियों को गंभीर खतरा हो सकता है। इसलिए मौसम में बदलाव के साथ प्रदूषण को नियंत्रित करना वर्तमान समय की सबसे बड़ी चुनौती बन गया है। वहीं मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 5 जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है।
मौसम का पूर्वानुमान
देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज 21 सितम्बर को उत्तराखंड के 5 जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है। आज उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग जनपदों में कही- कही बहुत हल्की से हल्की बारिश होने की संभावना है। प्रदेश में 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बहुत हल्की-हल्की बर्फबारी होने की संभावना है। इनके अलावा प्रदेश के बाकी जिलों में आज भी मौसम शुष्क रहने की संभावना है। राजधानी देहरादून में आज आसमान मुख्यतः साफ़ रहेगा। यहां का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहने की संभावना है।
तापमान की स्थिति
बीते सोमवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16.5 सेल्सियस दर्ज किया गया। नई टिहरी का अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पंतनगर का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस रहा। मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 20.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
Dron Samachar www.dronsamachar.com