Breaking News

चमोली: खाई में गिरते ही आग का गोला बन गई कार, पति-पत्नी और बेटे की दर्दनाक मौत

चमोली: गोपेश्वर-पोखरी मोटर मार्ग पर आज भाई दूज के शुभ अवसर पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार, अरविंद त्रिपाठी अपनी पत्नी अनिता त्रिपाठी और दो बेटों—अम्बुज त्रिपाठी (25) और अनन्त त्रिपाठी (22)—के साथ अनिता के मायके पोखरी क्षेत्र के विशाल पाव गांव गए थे। जहां परिवार भाई दूज का पर्व मनाने पहुंचा था। पर्व संपन्न होने के बाद सभी लोग अपनी कार से वापस लौट रहे थे। वहां से वापसी के दौरान गोपेश्वर-पोखरी रोड पर कार अचानक अनियंत्रित हो गई। अचानक नियंत्रण खोने के कारण वाहन गहरी खाई में गिर गया।
पति-पत्नी और बेटे की जलकर मौत

दुर्घटना इतनी भयावह थी कि कार गिरते ही उसमें आग लग गई। आग की लपटों ने धीरे-धीरे पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया। इस भीषण हादसे में कार सवार अरविंद त्रिपाठी, उनकी पत्नी अनिता और छोटे बेटे अनन्त की मौके पर ही जलकर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, बड़ा बेटा अम्बुज गंभीर रूप से घायल हो गया।
अम्बुज की हालत बेहद गंभीर

स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना तुरंत पुलिस और बचाव दल को दी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम बचाव दल के साथ मौके पर पहुंची और घायल और मृतकों को खाई से बाहर निकाला। उसके बाद घायल बेटे को 108 एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है। भाई दूज जैसे पारिवारिक पर्व के बाद हुई इस दुर्घटना ने लोगों को गहरे दुःख में डाल दिया है। पुलिस टीम द्वारा हादसे के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Check Also

संदिग्‍ध हालात में लापता हुआ देहरादून का बिल्डर कपल, रेरा ने लगाई इंपीरियल वैली में बिक्री पर रोक

बिल्डर शाश्वत गर्ग और उनकी पत्नी साक्षी गर्ग के संदिध हालात में लापता होने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *