पिथौरागढ़: बेरीनाग तहसील के नगरपालिका समेत 218 गांव पिछले 6 महीनों से अधिकारियों के बिना हैं। तहसील के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के लोग अपनी व्यक्तिगत समस्याओं, जैसे पेंशन, पेयजल, सड़क और स्वास्थ्य से संबंधित मुद्दों के कारण चिंतित हैं। इसके अलावा, कई स्थानीय लोग अपनी समस्याओं के समाधान के लिए जिलाधिकारी से मिलने जिला मुख्यालय भी पहुंचे।
पिछले छह महीनों से यहां एसडीएम का कार्यभार भी कार्य प्रभारी ही देख रहे हैं। वर्तमान में बेरीनाग तहसील का प्रभार डीडीहाट के एसडीएम के पास है, जिनके पास छह अन्य तहसीलों का भी कार्यभार है। इसके अलावा, तहसीलदार का पद काफी समय से खाली पड़ा है। बेरीनाग तहसील का कार्यभार गंगोलीहाट के तहसीलदार के पास है। गंगोलीहाट के विधायक फकीर राम टम्टा ने बताया कि बेरीनाग और गंगोलीहाट में स्थायी एसडीएम की अनुपस्थिति के बारे में शासन को सूचित कर दिया गया है। यहां जल्द ही स्थायी एसडीएम और तहसीलदार की नियुक्ति की जाएगी।
Dron Samachar www.dronsamachar.com