Breaking News

रिटायर प्रधानाचार्य की हत्या में फरार दंपति पर 25-25 हजार रुपये का इनाम

पटेलनगर निवासी रिटायर प्रधानाचार्य श्यामलाल की हत्या के मामले में दो आरोपित फरार हैं। वांछित सुनहरा रोड, रुड़की निवासी आरोपित हिमांशु चौधरी (एमबीबीएस का छात्र) और उसकी देहरादून किशननगर एक्सटेंशन निवासी पत्नी गीता पर पुलिस ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें विभिन्न राज्यों में दबिश दे रही हैं। आरोपित 23 दिन से फरार हैं।

2 फरवरी को हुई थी हत्या
मंगलवार को पटेलनगर कोतवाली पुलिस की ओर से आरोपितों के गिरफ्तारी वारंट के लिए न्यायालय में याचिका दायर की। कोर्ट से वारंट हासिल करने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने फरार चल रहे आरोपितों पर इनाम घोषित किया।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि हत्या के मामले में पुलिस आरोपित अजय कुमार और उसके जीजा धनराज चावला को सहारनपुर से गिरफ्तार कर चुकी है, जो वर्तमान में जेल में बंद हैं। जांच में सामने आया है कि महिला गीता ने पति हिमांशु चौधरी के साथ मिलकर दो फरवरी को श्यामलाल की बेरहमी से हत्या कर दी थीआशंका है कि आरोपितों ने बुजुर्ग के शव के टुकड़े कर दो दिन तक अपने घर में ही रखा। चार फरवरी को गीता ने अपने भाई अजय और धनराज चावला को देवबंद से देहरादून बुलाया। इसके बाद बोरी में शव को सहारनपुर ले जाकर नदी में फेंक दिया। अब तक हुई जांच में बुजुर्ग की हत्या का कारण संपत्ति विवाद बताया जा रहा है। बुजुर्ग आरोपित महिला को काफी रुपये दे चुके थे और उनके नाम पर काफी प्रापर्टी है। गीता मूल रूप से सहारनपुर के देवबंद के मोहल्ला कायस्थ वाड़ा की रहने वाली है और उसने हिमांशु से दूसरी शादी की है।बुजुर्ग श्यामलाल दो फरवरी को घर से लापता हो गए थे, जबकि उनकी बेटी निधि राठौर ने पांच दिन बाद सात फरवरी को पटेलनगर कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई। जांच के बाद पुलिस जब देवबंद पहुंची तो आरोपित गीता व उसके पति को इसकी भनक लग गई। पुलिस आरोपितों तक पहुंचती, इससे पहले 11 फरवरी को दोनों देहरादून से फरार हो गए। पुलिस को महाराष्ट्र तक दोनों की लोकेशन मिली, लेकिन इसके बाद उनकी लोकेशन नहीं मिली। पटेलनगर कोतवाली पुलिस व एसओजी की टीमें आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।

Check Also

उत्तराखंड आपदा-प्रभावितों को PM मोदी का 1200 करोड़ का पैकेज, मृतकों के परिजनों को विशेष मदद

देहरादून: आपदा प्रभावित क्षेत्रों के हवाई सर्वेक्षण एवं राहत, बचाव व पुनर्वास कार्यों की समीक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *