Breaking News

चारधाम यात्रा: हाई रिक्स वाले यात्रियों की होगी जियो ट्रैकिंग

प्रदेश में इस वर्ष स्वास्थ्य के लिहाज से हाई रिस्क वाले यात्रियों पर रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (आरएफआइडी) अथवा जियो ट्रैकिंग के माध्यम से नजर रखी जाएगी। इसके लिए सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर राजेश कुमार ने विभाग को प्रस्ताव बनाकर शीघ्र शासन को भेजने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने 50 वर्ष से अधिक आयु के यात्रियों का हेल्थ प्रोफाइल पंजीकृत कराने और चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य जांच के लिए स्क्रीनिंग प्वॉइंट की संख्या भी बढ़ाने को कहा है। मंगलवार को सचिवालय स्थित कक्ष में सचिव स्वास्थ्य डा आर राजेश कुमार ने चारधाम यात्रा की तैयारियों के संबंध में बैठक की।

इस दौरान बताया गया कि यात्रा मार्ग पर 26 मेडिकल रिलीफ पोस्ट (एमआरपी) और 50 स्क्रीनिंग प्वाइंट हैं। इस पर सचिव स्वास्थ्य ने इस वर्ष यात्रियों की संख्या बढ़ाने की संभावना के दृष्टिगत एमआरपी और स्क्रीनिंग प्वॉइंट की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा मार्ग पर विभाग की तैयारियों में श्रीनगर मेडिकल कॉलेज की अहम भूमिका है।ऐसे में श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के स्तर से यात्रा की आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली जाएं। चिकित्सा विभाग दो सप्ताह के रोटेशन के आधार पर चिकित्सा विशेषज्ञ और मेडिकल आफिसर्स की ड्यूटी लगाए। उन्होंने कहा कि हाइ एल्टिट्यूड ट्रेनिंग के लिए मास्टर ट्रेनर एम्स के स्थान पर श्रीनगर अथवा दून मेडिकल कालेज से लिए जाएं ताकि चिकित्सकों काे समय से प्रशिक्षण दिया जा सके।उन्होंने महानिदेशक स्वास्थ्य को केदारनाथ एवं बदरीनाथ के लिए जारी धनराशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र पर्यटन विभाग को उपलब्ध कराने और अवशेष धनराशि अवमुक्त कराने के लिए पर्यटन विभाग से अनुरोध किया। उन्होंने पूर्व में खरीदे गए उपकरणों को केदारनाथ में नवनिर्मित चिकित्सालय में पहुंचाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जल्द यात्रा की मानक प्रचालन कार्यविधि जारी की जाए। साथ ही सभी प्रमुख स्थलों पर चिकित्सा संबंधी एडवाजरी एक अप्रैल तक विभिन्न माध्यमों से जारी की जाए।

स्वास्थ्य धाम पोर्टल पर होगा रजिस्ट्रेशन
सचिव स्वास्थ्य ने कहा कि सभी श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य धाम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा। 50 वर्ष से अधिक आयु के यात्री अपना स्वास्थ्य प्रोफाइल अपडेट करेंगे।

स्वास्थ्य मित्रों की होगी नियुक्ति
स्वास्थ्य सचिव डा आर राजेश कुमार ने कहा कि यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य संबंधी सहायता के लिए स्वास्थ्य मित्रों की नियुक्ति की जाएगी। स्वास्थ्य मित्र अनुबंध के आधार पर कार्य करेंगे।

Check Also

उत्तराखंड आपदा-प्रभावितों को PM मोदी का 1200 करोड़ का पैकेज, मृतकों के परिजनों को विशेष मदद

देहरादून: आपदा प्रभावित क्षेत्रों के हवाई सर्वेक्षण एवं राहत, बचाव व पुनर्वास कार्यों की समीक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *