Breaking News

उत्तराखंड: आमने-सामने भिड़ गईं तेज रफ्तार बाइक, दो लोगों की दर्दनाक मौत.. एक घायल

हल्द्वानी: गौलापार क्षेत्र में दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत से दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में एक बाइक में सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, और दूसरी बाइक में सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है।

जानकारी के अनुसार हल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र के पश्चिमी खेड़ा निवासी 35 वर्षीय चंदन बिष्ट और गोविंदग्राम गौलापार निवासी 32 वर्षीय हरीश बृजवासी एक बाइक पर बाजार से घर जा रहे थे। उनकी बाइक जैसे ही देवला मल्ला, कुंवरपुर के तुषार टेंट हाउस के सामने पहुंची, उसी दौरान सामने से आ रहे दौलतपुर निवासी 25 वर्षीय पवनेश कुलोरा की बाइक उनसे टकरा गई। दोनों बाइकों के बीच की टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों लोग छिटककर सड़क पर गिर गए।
दो लोगों की मौत एक घायल

इस हादसे में बाइक चालक चंदन बिष्ट का दाहिना पैर पूरी तरह से जख्मी हो गया और हरीश को सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आई। दूसरी बाइक में स्वर पवनेश भी बुरी तरह घायल हो गया। इस हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को तुरंत एसटीएच भिजवाया। लेकिन घायल हरीश की एसटीएच पहुंचने से पहले रास्ते में ही सांसे बंद हो गई। एसटीएच में चिकित्सकों ने पवनेश और चंदन बिष्ट को प्राथमिक उपचार दिया और उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें निजी अस्पताल रेफर कर किया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही चंदन बिष्ट ने भी दम तोड़ दिया। वहीं घायल पवनेश का हल्द्वानी के ही एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
सड़क हादसे के कारणों की जांच

थाना प्रभारी काठगोदाम विमल मिश्रा ने बताया कि एसटीएच पहुंचने से पहले की हरीश की मौत हो गई थी, बाद में चंदन बिष्ट ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने चंदन बिष्ट और हरीश बृजवासी के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। वहीं घायल पवनेश कुलोरा का इलाज चल रहा है, उसकी स्थिति भी बेहद गंभीर बनी हुई है। पुलिस टीम इस सड़क हादसे के कारणों की छानबीन कर रही है।
तीन बच्चों के सर से उठा पिता का साया

पुलिस के अनुसार मृतक चंदन और हरीश काश्तकार हैं, और दोनों अपने परिवार के इकलौते पुत्र थे। चंदन बिष्ट की मौत के बाद उनकी पत्नी दीपा, 14 और 12 साल की दो बेटियां और दस साल के बेटे का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक हरीश भी शादीशुदा थे, और इस हादसे के बाद उनके परिजनों में भी कोहराम मच गया है।

Check Also

संदिग्‍ध हालात में लापता हुआ देहरादून का बिल्डर कपल, रेरा ने लगाई इंपीरियल वैली में बिक्री पर रोक

बिल्डर शाश्वत गर्ग और उनकी पत्नी साक्षी गर्ग के संदिध हालात में लापता होने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *