Breaking News

छात्र को कक्षा में बंद कर घर चले गए शिक्षक, रोता रहा मासूम.. पुलिस ने ताला तोड़ कर निकाला

रुड़की: राजकीय प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों की गंभीर लापरवाही से एक मासूम छात्र स्कूल के अंदर ही बंद हो गया। स्कूल की छुट्टी होने के बाद शिक्षक बिना कक्षा की ठीक से जांच किए ताला लगाकर चले गए और एक छात्र क्लास में ही सोया रह गया था।

जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के अंबर तालाब मोहल्ले स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 12 में स्कूल की छुट्टी के समय एक छात्र कक्षा में ही सो गया था। शिक्षकों ने कक्षाओं की जांच किए बिना ही स्कूल पर ताला लगा दिया और सभी कर्मचारी और छात्र-छात्राएं घर चले गए। बच्चा करीब दो घंटे तक कक्षा में ही सोता रहा। जब उसकी नींद खुली तो उसने खुद को कमरे में बंद पाया। डर के कारण छात्र जोर-जोर से रोने लगा। स्कूल के पास के कुछ दुकानदारों को जब बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी, तो वे स्कूल के मुख्य गेट पर पहुंचे। जहां से उन्हें स्पष्ट हुआ कि रोने की आवाज स्कूल के अंदर से आ रही है। जिसके बाद उन्होंने तत्काल इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।
डरा और सहमा हुआ था बच्चा

सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से क्लासरूम का ताला तोड़ दिया। पुलिस ने जब बच्चे को कक्षा से बाहर निकाला, तो उस वो बेहद डरा और सहमा हुआ था। पुलिस ने बच्चे को शांत कराया और उसे सुरक्षित घर उसके पहुंचाया। इस घटना के उजागर होने के बाद से स्थानीय लोगों द्वारा स्कूल प्रशासन की कड़ी आलोचना की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि शिक्षकों की इस तरह की लापरवाही के कारण बच्चे की जान के लिए भी खतरा हो सकता था। यदि समय रहते बच्चे को बाहर नहीं निकाला जाता, तो कोई बड़ी अनहोनी भी घटित को सकती थी।
पुलिस जांच जारी

इंस्पेक्टर मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि पुलिस ने बच्चे को सुरक्षित उसके परिजनों को सौंप दिया है। खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) अभिषेक शुक्ला ने बताया कि तालाब मोहल्ले स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 12 में वर्तमान में कुल 30 बच्चे पढ़ते हैं। पुलिस टीम द्वारा इस घटना की जांच की जा रही है और संबंधित शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।

Check Also

संदिग्‍ध हालात में लापता हुआ देहरादून का बिल्डर कपल, रेरा ने लगाई इंपीरियल वैली में बिक्री पर रोक

बिल्डर शाश्वत गर्ग और उनकी पत्नी साक्षी गर्ग के संदिध हालात में लापता होने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *