Breaking News

भाई से मिलकर लौट रही थी बहन, अनजान आदमी ने किया हमला; जंगल में घसीटता ले गया और…

दन्यां क्षेत्र में भाई से मिलकर घर लौट रही बहन से जंगल में लूटपाट करने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला के भाई की तहरीर पर अब पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। मामले की जांच भी शुरू कर दी है।

अज्ञात व्यक्ति ने अचानक बोल दिया हमला
कृष्णानंद पांडे निवासी दन्यां ने थाना दन्यां में तहरीर सौंपी है। कहना है कि बुधवार को उनकी 65 वर्षीय बहन मधुली देवी निवासी अंडोली उनसे मिलने दन्यां बाजार आई थी। आरोप है कि जब दन्यां बाजार से उनकी बहन घर को वापस जा रही थी तो चौना के जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति ने उन पर अचानक हमला बोल दिया। आरोपित उनकी बुजुर्ग बहन को जंगल में काफी दूर तक घसीटते ले गया।इसके बाद आरोपित ने बुजुर्ग महिला से लूटपाट की। बुजुर्ग महिला के कान के झुमके लूट ले गया। जो करीब दो तोले के थे। इस लूटपाट में उनकी बुजुर्ग बहन के कान फट गए। जिससे वह गंभीर घायल हो गई। उनका वर्तमान में सीएचसी धौलादेवी में उपचार चल रहा है। पीड़ित महिला के भाई ने पुलिस से मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है। इधर, दन्यां थाना पुलिस ने पीड़ित महिला के भाई की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Check Also

उत्तराखंड आपदा-प्रभावितों को PM मोदी का 1200 करोड़ का पैकेज, मृतकों के परिजनों को विशेष मदद

देहरादून: आपदा प्रभावित क्षेत्रों के हवाई सर्वेक्षण एवं राहत, बचाव व पुनर्वास कार्यों की समीक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *