चम्पावत: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने बीते मंगलवार को सिविल सर्विसेज परिक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट घोषित किया है। जिसके मुताबिक फाइनल मेरिट लिस्ट में 1009 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। इस परीक्षा में उत्तराखंड की अनुप्रिया राय ने 189वीं रैंक हासिल की है।
उत्तराखंड की अनुप्रिया राय ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सर्विसेज परिक्षा 2024 में सफलता हासिल कर अपने परिजनों सहित पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है। अनुप्रिया ने इस परीक्षा में 189वीं रैंक हासिल की है। उनकी इस उपलब्धी से उनके परिजनों में ख़ुशी का माहौल छाया हुआ है।
खालसा कॉलेज से किया स्नातक
अनुप्रिया राय चंपावत जिले के लोहाघाट स्थित कलीगांव की मूल निवासी हैं। उन्होंने चम्पावत के एबीसी अल्मा मैटर पब्लिक स्कूल से अपनी प्रारंभिक शिक्षा और जवाहर नवोदय विद्यालय से हाईस्कूल की पढ़ाई पूरी की। अनुप्रिया ने 2016 में दिल्ली डीपीएस स्कूल से 95 प्रतिशत के साथ इंटरमीडिएट उतीर्ण किया है। अनुप्रिया ने दिल्ली विश्वविद्यालय में खालसा कॉलेज से स्नातक की डिग्री प्राप्त हासिल की।
2024 में बनी थी खेल प्राधिकरण में सहायक निदेशक
अनुप्रिया ने 2019 में दिल्ली विश्वविद्यालय में खालसा कॉलेज में इतिहास ओनर्स में टॉप किया था। उसके बाद 2023 में हरियाणा राज्य लोक सेवा आयोग की परिक्षा उतीर्ण कर अनुप्रिया का चयन खंड विकास एवं पंचायती अधिकारी के पद पर हुआ। फिर वर्ष 2023 में ही अनुप्रिया ने UPSC की परीक्षा उत्तीर्ण की और भारतीय डाक सेवा में चयनित हुई। इसके बाद 2024 में अनुप्रिया का चयन भारतीय खेल प्राधिकरण में सहायक निदेशक के पद पर हुआ था।
1009 अभ्यर्थियों का चयन
अब उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और लगन के दम पर यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में सफलता हासिल की है। सिविल सेवा परीक्षा में सामान्य वर्ग से 335, ईडब्ल्यूएस वर्ग से 109, ओबीसी से 318, एससी से 160 और एसटी वर्ग से 87 अभ्यर्थियों को मिलाकर कुल 1009 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।