देहरादून: उत्तराखंड कैडर की 2015 बैच की IPS ऑफिसर रचिता जुयाल ने बीते शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दिया है। हालांकि उनके इस्तीफे पर अंतिम अनुमोदन केंद्र सरकार को करना है। उनके इस तरह अचानक इस्तीफा देने के निर्णय से हर कोई हैरान है।
आपको बता दें कि रचिता जुयाल उत्तराखंड कैडर की 2015 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। उन्हें उत्तराखंड के तेज-तर्रार अधिकारियों में गिना जाता था। अल्मोड़ा और बागेश्वर जिले में एसपी रह चुकी रचिता जुयाल ने हाल ही में एसपी विजिलेंस के रूप में कई भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की थी। उनकी टीम ने हाल ही में एक बड़ा कदम उठाते हुए आइएसबीटी चौकी इंचार्ज को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। लेकिन उसके बाद ही रचिता जुयाल ने अचानक इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया है, उन्होंने अपने इस्तीफे के पीछे निजी कारणों का उल्लेख किया है।
निजी कारणों से दिया इस्तीफा
रचिता जुयाल ने दो साल पहले फिल्म निर्माता और निर्देशक यशस्वी जुयाल से विवाह किया था। यशस्वी जुयाल बॉलीवुड के प्रसिद्ध कलाकार और डांसर राघव जुयाल के भाई हैं। रचिता जुयाल के पिता ने पुलिस में सेवा दी थी, अपने पिता को देखकर ही उन्होंने पुलिस में जाने का निर्णय लिया। वर्ष 2015 में रचिता उत्तराखंड कैडर की IPS बन गईं। लेकिन अब रचिता ने इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया है। उनका कहना है कि उन्होंने कुछ निजी कारणों से इस्तीफा दिया है। अब ये निजी कारण क्या हैं, इसके बारे में रचिता ने कुछ नहीं बताया है।