Breaking News

केदारनाथ: 30 दिन में साढ़े 6 लाख यात्रियों ने किये दर्शन, 16 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे चारधाम

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है। चारों धामों में यात्रियों की अच्छी खासी संख्या पहुँच रही है। देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु इस पावन यात्रा में शामिल होने पहुंच रहे हैं।

अब तक 16 लाख से अधिक श्रद्धालु चारधाम और हेमकुंड साहिब की यात्रा कर चुके हैं। खासतौर पर केदारनाथ धाम में इस बार रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं, महज 30 दिनों में 6.50 लाख से अधिक भक्त दर्शन कर चुके हैं। 2 मई को केदारनाथ के कपाट खुलने के बाद से धाम में भक्तों की भीड़ लगातार बढ़ रही है, और आने वाले दिनों में इस साल यह संख्या सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ सकती है। अब तक 16 लाख 45 हजार से अधिक श्रद्धालु चारों धामों के दर्शन कर चुके हैं।

सड़कें दुरुस्त – यात्रा चुस्त
उत्तराखंड की प्रसिद्ध चार धाम यात्रा को लेकर देश-विदेश के लाखों श्रद्धालुओं में अपार श्रद्धा है। उत्तराखंड सरकार और उसका स्वास्थ्य विभाग ने इस साल चार धाम यात्रा को सफल और सुरक्षित बनाने के लिए विशेष तैयारी की है, यात्रा मार्ग पर स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाया गया है। इस वर्ष भारी बारिश के बावजूद इतनी संख्या में श्रद्धालु अगर चारों धाम पहुंचे हैं तो इसमें सरकार की परिवहन और सड़कों में की गई तैयारियों की विशेषरूप से बड़ी भूमिका है।

Check Also

संदिग्‍ध हालात में लापता हुआ देहरादून का बिल्डर कपल, रेरा ने लगाई इंपीरियल वैली में बिक्री पर रोक

बिल्डर शाश्वत गर्ग और उनकी पत्नी साक्षी गर्ग के संदिध हालात में लापता होने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *