Breaking News

आज 7 जिलों में भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

देहरादून: उत्तराखंड में आज भी ज्यादातर जिलों में बारिश की तेज बौछारें देखने को मिल सकती हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी किया है।

उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर लगातार जारी है, बीते शुक्रवार को भी प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हुई। भारी बारिश के कारण पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन और मैदानी क्षेत्रों में जलभराव की समस्याएं लगातार हो रही हैं। केदारनाथ यात्रा मार्ग पर सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच लगातार भूस्खलन की समस्या उत्त्पन्न हो रही हैं। प्रदेश के कई पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन के कारण सड़कें बाधित हो रही हैं, जिससे स्थानीय ग्रामीणों को कई-कई दिनों गांव में ही बंद होना पड़ रहा है। प्रशासन द्वारा लगातार पहाड़ी मार्गों पर यात्रा करने वाले यात्रियों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है। मौसम विभाग ने आज 2 मई को उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।
मौसम का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार आज शनिवार 2 मई को उत्तराखंड के 7 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। आज प्रदेश के देहरादून, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश और आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है। जिसके चलते मौसम विभाग ने इन जिलों येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि प्रदेश के बाकी जिलों में गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश और आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है। वहीं देहरादून में आज आसमान आंशिक रूप से लेकर आमतौर पर बादलों से ढका रहेगा। देहरादून में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और कुछ इलाकों में गर्जन के भारी बारिश हो सकती है। आज देहरादून का अधिकतम तापमान करीब 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के रहने का अनुमान है।

Check Also

आपदा पीड़ितों का दर्द सुनकर बार-बार भर गईं PM Modi की आंखें, अपनी कुर्सी उनके पास ही खिसका लाए

जाने कैसे बादलों के दरमियां साजिश हुई, मेरा घर माटी का था मेरे ही घर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *