Breaking News

उत्तराखंड कैबिनेट में जल्द होगा विस्तार, इन विधायकों को मिल सकता है मंत्री पद

देहरादून: उत्तराखंड में कैबिनेट विस्तार की चर्चाएं गर्म है। पिछले दिनों भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के बयानों से जल्द ही उत्तराखंड कैबिनेट दल में कुछ नए चेहरे शामिल हो सकते हैं।

उत्तराखंड की कैबिनेट में इस वक्त पंच पद खाली हैं, रिपोर्ट्स की मानें तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने हाल ही में हुए दिल्ली दौरे के दौरान केन्द्रीय नेतृत्व के सामने बात रखी है। माना जा रहा है कि शीर्ष नेतृत्व से परामर्श के बाद अब मंत्रिमंडल विस्तार की घोषणा जल्दी ही कर दी जाएगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भी कुछ वक्त पहले कहा था कि कैबिनेट में खाली पदों को लेकर बातचीत चल रही है और इन पर जल्दी ही निर्णय लिया जाएगा।
ये विधायक बन सकते हैं मंत्री

हाल ही में प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफा के बाद खाली हुए पद सहित उत्तराखंड कैबिनेट मंडल में इस पांच मंत्री पद समय खाली हैं। भाजपा के कई विधायक इन पदों पर टकटकी लगाए बैठे हैं। कई नेताओं को आस जगी है कि मंत्री बनने का उनका सपना साकार होगा। कैबिनेट के नए चेहरों को लेकर तमाम बड़े नामों की चर्चाएं हैं। विधायक खजान दास, मदन कौशिक, आशा नौटियाल, विनोद कंडारी, भरत चौधरी, बंशीधर भगत और बिशन सिंह चुफाल जैसे कई नाम शामिल हैं। बहरहाल उत्तराखंड मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट से राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी है, देखते हैं जनता की सेवा का किसे मौका मिलता है।

Check Also

संदिग्‍ध हालात में लापता हुआ देहरादून का बिल्डर कपल, रेरा ने लगाई इंपीरियल वैली में बिक्री पर रोक

बिल्डर शाश्वत गर्ग और उनकी पत्नी साक्षी गर्ग के संदिध हालात में लापता होने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *