Breaking News

उत्तराखंड: गरीब होनहार छात्रों को फ्री मिलेगी कोचिंग, मानव सेवा समिति की शानदार पहल

रामनगर: उत्तराखंड मानव सेवा समिति ने उत्तराखंड के जरूरतमंद और होनहार छात्रों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क कोचिंग की योजना शुरू की है। इस योजना के तहत मेधावी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए फ्री कोचिंग मिलेगी।

उत्तराखंड मानव सेवा समिति ने हाल ही में गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के 10 जिलों के मेधावी छात्रों का सम्मान किया। समिति की ओर से ऋषिकेश और हल्द्वानी में आयोजित कार्यक्रमों के दौरान उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा में मेरिट सूची में स्थान पाने वाले कुल 243 छात्रों को सम्मानित किया गया। अब समिति ने प्रदेश के जरूरतमंद और होनहार छात्रों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क कोचिंग की योजना शुरू की है। इस योजना के तहत प्रदेश के मेधावी बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए फ्री कोचिंग कर सकेंगे।
गढ़वाल में कोचिंग सेंटर खोले जाने की तैयारी

मानव सेवा समिति ने यह पहल खासकर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए की है। समिति का लक्ष्य है कि पहाड़ के मेधावी छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त करने के साथ ही भविष्य में प्रतियोगी परीक्षाओं में भी सफलता हासिल कर सकें। समिति ने फिलहाल रामनगर में एक निःशुल्क आवासीय कोचिंग सेंटर की शुरुआत की है, जहाँ वर्तमान में 10 छात्र अध्ययनरत हैं। आने वाले समय में इस योजना को पूरे राज्य में शुरू किया जाएगा। समिति की योजना है कि आने वाले समय में राज्य के अन्य जिलों में भी ऐसे सेंटर खोले जाएंगे। रामनगर के बाद अब अगले चरण में श्रीनगर गढ़वाल अथवा चमोली जिले में कोचिंग सेंटर खोले जाने की तैयारी चल रही है।
मेधावी छात्रों को दी गई विशेष आर्थिक सहायता

समिति के अध्यक्ष और भविष्य निधि के पूर्व अपर आयुक्त बीएन शर्मा ने बताया कि समिति द्वारा प्रदेश में शिक्षा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मेधावी छात्रों को विशेष आर्थिक सहायता भी प्रदान की गई। उत्तराखंड के दोनों मंडलों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को ₹40-40 हजार की राशि दी गई। 10 जिलों की श्रेष्ठता सूची में आने वाले छात्रों को ₹35-35 हजार का पुरस्कार दिया गया। ब्लॉक स्तर पर सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को ₹30-30 हजार की धनराशि दी गई। वहीं, ब्लॉक स्तर पर 85% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले सभी छात्रों को ₹10-10 हजार की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।

Check Also

उत्तराखंड आपदा-प्रभावितों को PM मोदी का 1200 करोड़ का पैकेज, मृतकों के परिजनों को विशेष मदद

देहरादून: आपदा प्रभावित क्षेत्रों के हवाई सर्वेक्षण एवं राहत, बचाव व पुनर्वास कार्यों की समीक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *