देहरादून: विकासनगर क्षेत्र में 7 सितंबर से लापता हुई 22 वर्षीय युवती का मामला 21 दिन बाद सुलझ गया है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि शहबाज नाम का आरोपी लगातार युवती पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाल रहा था। युवती के बार-बार इनकार करने पर आरोपी ने अपने फैजान और रक नाबालिग के साथ मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया।
जानकारी के अनुसार देहरादून के विकासनगर कोतवाली क्षेत्र के जीवनगढ़ इलाके से बीते 7 सितंबर को एक युवती अचानक लापता हो गई थी। युवती के परिजनों ने तुरंत विकासनगर कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस को दी गई तहरीर में उन्होंने बताया था कि ढकरानी गांव का निवासी शहबाज उनकी बेटी को लगातार परेशान कर रहा था। ऐसे में युवती के परिजनों को शक था कि आरोपी शाहबाज ने ही उनकी बेटी का अपहरण किया होगा। यूवती के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर और जांच के आधार पर पुलिस ने अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। उसके बाद पुलिस ने 12 सितंबर को मुख्य आरोपी शहबाज को गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा की गई कड़ी पूछताछ के बाद उसने पूरा घटनाक्रम उगल दिया।
हत्या कर गंग नहर में फेंक दिया शव
पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी शहबाज ने बताया कि वो युवती पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाल रहा था। लेकिन युवती बार-बार उसका प्रस्ताव ठुकरा रही थी। ऐसे में आरोपी ने अपने दोस्त फैजान और एक नाबालिग किशोर के साथ मिलकर उसको मारने की साजिश रची। आरोपियों द्वारा की गई साजिश के अनुसार युवती को पहले कुल्हाल क्षेत्र ले जाया गया, जहां तीनों ने मिलकर उसका गला घोंट दिया और शव को नहर में फेंक दिया। आरोपी द्वारा दिए गए बयान के बाद पुलिस, SDRF और जल पुलिस नहर में युवती के शव की तलाश कर रही है। कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया कि तलाश लगातार जारी है लेकिन अब तक शव नहीं मिल पाया।
शव मिलने के बाद की जाएगी चार्जशीट दाखिल
मुख्य आरोपी शहबाज को हत्या की धारा के तहत जेल भेजा दिया गया है। वहीं उसके दोस्त आरोपी फैजान को भी गिरफ्तार किया गया है। नाबालिग आरोपी को संरक्षण गृह भेजा गया है। घटना में प्रयुक्त बाइक भी पुलिस ने बरामद कर ली है।पुलिस का कहना है कि युवती का शव बरामद होने के बाद आरोपियों के खिलाफ पुख्ता साक्ष्यों के साथ चार्जशीट दाखिल की जाएगी।
Dron Samachar www.dronsamachar.com