देहरादून: सीएम पुष्कर सिंह धामी खुद पहुंचे प्रदर्शनकारियों के बीच।UKSSSC पेपर लीक के बारे में बातचीत की। CM धामी ने छात्रों को आश्वस्त किया कि उत्तराखंड सरकार उनके हित में सीबीआई जांच का निर्णय लेने में एक प्रतिशत भी पीछे नहीं हटेगी।अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय समूह-ग की भर्ती परीक्षा प्रश्नपत्र लीक के बाद युवाओं के आंदोलन का असर दिखने लगा है। आज रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा प्रदेश मुख्यालय में आत्मनिर्भर भारत अभियान के लांच कार्यक्रम के दौरान प्रेस कांफ्रेंस की। CM धामी ने कहा कि हमें किसी भी जांच से कोई परहेज नहीं है। छात्रों की हित में जो भी जांच करानी पड़ेगी वह हम कर देंगे। अगर छात्र सीबीआई जांच चाहेंगे तो हम छात्रों के लिए सीबीआई जांच भी कर देंगे।
Dron Samachar www.dronsamachar.com