हरिद्वार: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र से एक अजीबो-गरीब मामला सामने उजागर हुआ है। जिस किशोरी को व्यक्ति ने लावारिस समझकर अपने घर में रहने को दिया, वही किशोरी अब उनकी अपनी नाबालिग बेटी को लेकर फरार हो गई। पीड़ित ने पुलिस से अपनी बेटी की सही सलामत वापस लाने की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिले के गंगनहर कोतवाली में शिवपुरम निवासी एक व्यक्ति ने तहरीर दी। उन्होंने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि करीब डेढ़ महीने पहले सालियर क्षेत्र के पास उन्हें एक 15 वर्षीय किशोरी भटकती हुई मिली थी। किशोरी ने उनको बताया था कि वो दिल्ली के मंगोलपुरी स्थित खाटू श्याम मंदिर के पास की निवासी है। उसने बताया था कि वो लावारिस है और लंबे समय से किन्नरों के साथ रह रही थी।
नाबालिग बेटी को स्कूल लेकर फरार
पीड़ित व्यक्ति के अनुसार, किशोरी की बात सुनकर वो पसीज गया और उसे अपने घर लेकर आया। उसके बाद में व्यक्ति ने इस संबंध में पुलिस को सूचना भी दी थी। पुलिस ने उनसे कहा था कि वो फिलहाल किशोरी को अपने संरक्षण में रखकर उसका पालन-पोषण करें। इसके बाद किशोरी उनके ही घर पर रहने लगी। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि कुछ समय बाद उन्हें किशोरी का व्यवहार कुछ अलग लगने लगा। अब बीते शुक्रवार 3 अक्टूबर को किशोरी उनकी अपनी नाबालिग बेटी के स्कूल गई, वहां से उनकी नाबालिग बेटी को लेकर फरार हो गई। बाद में जब उनका बेटा अपनी बहन को लेने स्कूल पहुँचा तो उसे पता चला कि वो स्कूल में नहीं है। इस घटना के उजागर होने के बाद परिवार में हड़कंप मच गया।
पीड़ित ने लगाई पुलिस से गुहार
पीड़ित व्यक्ति ने तुरंत गंगनहर कोतवाली में तहरीर देकर इस मामले में जल्द-जल्द कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही किशोरी और पीड़ित की बेटी की तलाश में टीमें लगाई गई हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। किशोरी और नाबालिग बच्ची को जल्द बरामद कर लिया जाएगा।
Dron Samachar www.dronsamachar.com