Breaking News

उत्तराखंड: 15 वर्षीय किशोरी ने दिया बच्चे को जन्म, मिठाई लेकर अस्पताल पहुंचा युवक गिरफ्तार

नैनीताल: यहां मल्लीताल क्षेत्र की एक 15 वर्षीय किशोरी ने अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया, जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। इस घटना ने समाज में सुरक्षा और जागरूकता को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे नैनीताल ज़िले की मल्लीताल क्षेत्र की निवासी 15 वर्षीय नाबालिग किशोरी को अचानक पेट में तेज़ दर्द उठा। परिजनों ने तत्काल उसे बी.डी. पांडे अस्पताल, नैनीताल में भर्ती कराया। जांच के दौरान डॉक्टरों ने पाया कि किशोरी नौ महीने की गर्भवती है। यह जानकारी मिलते ही अस्पताल प्रशासन ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। इसी बीच किशोरी ने अस्पताल में सामान्य प्रसव के माध्यम से बच्चे को जन्म दिया। घटना की खबर फैलते ही अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया, वहीं किशोरी के परिवार पर दुख और सदमे का पहाड़ टूट पड़ा।
अस्पताल पहुंचकर मिठाई बांटने लगा युवक

घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद आरोपी युवक सूरज अस्पताल पहुंचा और मिठाई बांटने लगा। उसकी यह हरकत देखकर लोगों में आक्रोश फैल गया। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को वहीं से हिरासत में ले लिया। उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सूरज अल्मोड़ा ज़िले के शीतलाखेत क्षेत्र का रहने वाला है। करीब तीन साल पहले वह काम की तलाश में नैनीताल आया था और एक रेस्टोरेंट में काम करता था। लगभग दो साल पहले उसकी पहचान फेसबुक के ज़रिए किशोरी से हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और सूरज ने किशोरी को अपने जाल में फंसा लिया। इस दौरान आरोपी ने किशोरी का यौन शोषण किया, जिससे वह गर्भवती हो गई। परिवार को इस बात की भनक तक नहीं लगी।
निगरानी में हैं किशोरी और नवजात

पुलिस जांच में पता लगा कि नाबालिग किशोरी कक्षा नौवीं की छात्रा है। उसके पिता एक होटल में काम करते हैं, जबकि मां घरों में घरेलू कामकाज करती हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति सामान्य है। फिलहाल किशोरी और नवजात दोनों को अस्पताल में निगरानी में रखा गया है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है और किशोरी के बयान दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए सख़्त कार्रवाई की मांग की है।

Check Also

संदिग्‍ध हालात में लापता हुआ देहरादून का बिल्डर कपल, रेरा ने लगाई इंपीरियल वैली में बिक्री पर रोक

बिल्डर शाश्वत गर्ग और उनकी पत्नी साक्षी गर्ग के संदिध हालात में लापता होने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *