Breaking News

उत्तराखंड: महंत इंदिरेश के नर्सिंग स्टाफ ने ली अपनी जान, हाथ में कैनुला.. बिस्तर पर मिला आखिरी खत

देहरादून: प्रेमनगर थाना क्षेत्र के कंडोली इलाके में गुरुवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल में कार्यरत एक नर्सिंग स्टाफ ने अपने घर में आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव के पास से एक शीशी, दो खाली सिरिंज और एक सुसाइड नोट बरामद किए हैं।

जानकारी के अनुसार मृतक अशोक के पिता प्रकाश ने पुलिस को सूचना दी कि उनके बेटे ने आत्महत्या कर दी है। सूचना मिलते ही प्रेमनगर थाना तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची। उस दौरान अशोक अपने कमरे के बिस्तर पर मृत अवस्था में पड़ा था। उसके बाएं हाथ में कैनुला लगा हुआ था। शव के पास से एक शीशी, दो खाली सिरिंज और एक सुसाइड नोट बरामद हुआ। पुलिस द्वारा आशंका व्यक्त की जा रही है कि उसने अपे शरीर पर कैनुला के माध्यम से कोई जहरीला इंजेक्शन लगाया। आपको बता दें कि कैनुला एक पतली ट्यूब है, जिसे शरीर में नसों के जरिए इंजेक्ट किया जाता है। मृतक की पहचान 32 वर्षीय अशोक, पुत्र प्रकाश चंद, निवासी भद्रकाली, कंडोली के रूप में हुई है। अशोक श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ के रूप में कार्यरत था।
आखिरी खत में बताई आखिरी इच्छा

पुलिस के अनुसार, अशोक के पास मिले सुसाइड नोट में उसने किसी भी व्यक्ति पर अपनी मौत का आरोप नहीं लगाया है। बल्कि उसने उसने सुसाइड नोट में अपने मोबाइल और अन्य पासवर्ड लिखे ताकि परिवार को उसके बैंक अकाउंट और दस्तावेज़ों तक पहुंचने में कोई कठिनाई न हो। उसने अपने माता-पिता से माफी मांगते हुए लिखा है कि “पापा, मुझे माफ कर दीजिए मैंने आपका दिल दुखाया है। मेरी मोटरसाइकिल को आप चलाना, और उसका ध्यान रखना। मेरे बैंक अकाउंट से पैसे निकालकर बहन की शादी में लगाना।”
मामले की जांच जारी

पुलिस ने बताया कि आत्महत्या के कारणों की गहराई से पड़ताल की जा रही है। अशोक अपने परिवार का इकलौता बेटा था, जिसकी मौत से परिवार और स्थानीय क्षेत्र में शोक की लहर है। पुलिस द्वारा फील्ड यूनिट को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में किसी प्रकार के दबाव, धमकी या साजिश के सबूत न मिलने के कारण पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मानकर जांच कर रही है।

Check Also

संदिग्‍ध हालात में लापता हुआ देहरादून का बिल्डर कपल, रेरा ने लगाई इंपीरियल वैली में बिक्री पर रोक

बिल्डर शाश्वत गर्ग और उनकी पत्नी साक्षी गर्ग के संदिध हालात में लापता होने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *