देहरादून: पहाड़ की बेटियां अपनी मेहनत और लगन के दम पर आज हर क्षेत्र में सफलता का परचम लहरा रही हैं। इन्हीं में से रुद्रप्रयाग जिले की प्रतिभा नेगी का चयन इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) में असिस्टेंट क्वालिटी कंट्रोल ऑफिसर के पद पर हुआ है। प्रतिभा ने अपनी इस उपलब्धि से परिजनों सहित पूरे जिले में का मान बढ़ाया है।
रुद्रप्रयाग जनपद के अगस्त्यमुनि ब्लॉक के अंतर्गत स्थित जयकंडी गांव की प्रतिभा नेगी का चयन देश की अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) में असिस्टेंट क्वालिटी कंट्रोल ऑफिसर के पद पर हुआ है। अब वे असिस्टेंट क्वालिटी कंट्रोल ऑफिसर के रूप में महाराष्ट्र में अपनी पहली सेवा देंगी। प्रतिभा नेगी को यह सफलता उनकी कड़ी मेहनत समर्पण और निरंतर प्रयासों के दम पर मिली है। उन्होंने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है।
क्लियर कर चुकी हैं GATE Exam
आपको बता दें कि प्रतिभा नेगी वर्तमान में सीएसआईआर-इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम देहरादून से पीएचडी कर रही हैं। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा चिल्ड्रेन एकेडमी इंटर कॉलेज अगस्त्यमुनि से हुई। प्रतिभा ने साल 2019 में एमएससी (रसायन विज्ञान) में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और उसी साल उन्होंने सीएसआईआर-नेट परीक्षा में भी सफलता हासिल की थी। उसके बाद 2020 में उन्होंने गेट परीक्षा उतीर्ण की थी।
इलेक्ट्रिकल की दुकान चलाते हैं पिता
प्रतिभा के पिता वीरेंद्र सिंह नेगी अगस्त्यमुनि बाजार में इलेक्ट्रिकल की दुकान चलाते हैं। जबकि प्रतिभा की माता विजया नेगी चिल्ड्रेन एकेडमी इंटर कॉलेज अगस्त्यमुनि में अध्यापिका हैं। इस सफलता के बाद प्रतिभा को स्थानीय लोगों, विद्यालय परिवार और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने प्रतिभा नेगी को इस उपलब्धि पर बधाई दी हैं।
पहाड़ की बेटियों के लिए प्रेरणा
उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ऐश्वर्या रावत ने प्रतिभा नेगी को उनकी इस सफलता पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि “प्रतिभा नेगी की सफलता न सिर्फ उनके परिवार, बल्कि पूरे रुद्रप्रयाग जिले के लिए गर्व की बात है। प्रतिभा ने पहाड़ की बेटियों के लिए प्रेरणा का नया अध्याय लिखा है।
Dron Samachar www.dronsamachar.com