Breaking News

उत्तराखंड: 300 मीटर गहरी खाई में गिरी बारातियों की स्कॉर्पियो, तीन युवकों की मौत.. दो गंभीर घायल

टिहरी गढ़वाल: जनपद टिहरी गढ़वाल में गूलर-मोटर मार्ग पर बारातियों से भरी एक स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

जानकारी के अनुसार, बीते बुधवार को ऋषिकेश के गुमानीवाला क्षेत्र से एक बरात टिहरी जिले के नरेंद्रनगर ब्लॉक के दोगी पट्टी स्थित नाई गांव के लिए रवाना हुई थी। बरात में शामिल पांच युवक विमल कंडियाल (31 वर्ष), राहुल कलूड़ा (23 वर्ष), आशीष कलूड़ा (26 वर्ष), तनुज पुंडीर (26 वर्ष) और निखिल रमोला (21 वर्ष) स्कॉर्पियो वाहन से नाई गांव की ओर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि ये सभी युवक ऋषिकेश के श्यामपुर क्षेत्र के निवासी हैं। रात करीब आठ बजे जब स्कॉर्पियो गूलर से लगभग 18 किलोमीटर पहले कुंडिया गांव के पास पहुंचा, तो अचानक चालक का नियंत्रण कार से हट गया और स्कॉर्पियो गहरी खाई में जा गिरी।
घायल युवक ने दी हादसे की सूचना

हादसे के तुरंत बाद, कार में सवार निखिल रमोला ने घायल अवस्था में ही अपने दोस्त को फोन कर घटना की सूचना दी और लोकेशन भी साझा की। जिसने पुलिस को इस घटना की सूचना दी, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। मुनिकीरेती थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान ने बताया कि सूचना मिलते ही बचाव दल रात के समय ही घटनास्थल पर पहुंचा और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया।
खुशी का माहौल मातम में तब्दील

एसडीआरएफ टीम के निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि टीम को मृतकों और घायलों तक पहुंचने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ी। इस हादसे में विमल कंडियाल, राहुल कलूड़ा और आशीष कलूड़ा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं निखिल रमोला और तनुज पुंडीर दोनों गंभीर रूप से घायल हैं। बचाव टीम ने घायलों को रेस्क्यू कर तत्काल 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। इस हादसे के बाद बारात का माहौल खुशी से बदलकर मातम में तब्दील हो गया। यह क्षेत्र लगातार दुर्घटना संभावित जोन बनता जा रहा है, जिस कारण स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्थाओं को मजबूत करने की मांग की है।

Check Also

संदिग्‍ध हालात में लापता हुआ देहरादून का बिल्डर कपल, रेरा ने लगाई इंपीरियल वैली में बिक्री पर रोक

बिल्डर शाश्वत गर्ग और उनकी पत्नी साक्षी गर्ग के संदिध हालात में लापता होने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *