नैनीताल: वैसे तो बेटियों को अकेले घर से निकलने पर ये कहकर रोका जाता है कि समाज बुरा है। लड़कियों का अकेले बाहर जाना सुरक्षित नहीं है। लेकिन अगर बेटियों के साथ अपने ही घर पर दरिंदगी होने लगे तब वो कहाँ जाए। बेटियां आज अपने घर पर भी सुरक्षित नहीं हैं, एक हैवान बाप ने अपनी 10 वर्षीय मासूम बेटी के साथ मारपीट कर दुष्कर्म किया। पीड़िता की माँ ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
नैनीताल पुलिस ने बताया कि एक स्थानीय महिला ने थाने में अपनी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। महिला ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि कुछ दिन पहले उसकी 10 वर्षीय बेटी ने बताया कि उसके पापा ने उसके साथ गलत हरकतें और मारपीट की। पहले मां ने अपनी बेटी की बात पर भरोसा नहीं किया और उसे नजरअंदाज कर दिया। लेकिन कुछ दिनों बाद, बच्ची ने फिर से शिकायत करते हुए कहा कि जब मां घर से बाहर होती हैं, तब उसका पिता उसके साथ अनुचित व्यवहार करता है। इसके बाद महिला ने इस मामले को गंभीरता से लिया और थाने में शिकायत दर्ज करवाई। महिला ने कहा कि उसकी बेटी के साथ यह सब काफी समय से हो रहा था।
आरोपी पिता फरार
आरोपी पिता ने बच्ची को यह धमकी दी थी कि अगर उसने किसी को कुछ बताया, तो वह उसे जान से मार देगा। पीड़ित बच्ची की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी बाप के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 67(2), 115(2), 351(2) और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। शिकायत दर्ज होने के बाद से आरोपी पिता अभी फरार है, पुलिस टीम आरोपी की तलाश कर रहे हैं। पीड़ित बच्ची का मेडिकल टेस्ट करवाने के बाद उसे पॉक्सो कोर्ट में पेश किया जाएगा।