Breaking News

25 लाख से ज्यादा श्रद्धालु कर चुके हैं ऑनलाइन पंजीकरण, ये सख्त ट्रैफिक नियम होंगे लागू

देहरादून: चारधाम यात्रा 2025 के लिए अब तक 25 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा इस बार कई सख्त नियम और उन्नत तकनीकों को लागू किया है।

उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2025 की तैयारियां बहुत जोरों-शोरों से चल रही हैं। आगामी 30 अप्रैल से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण संख्या बढ़ रही है। अब तक 25 लाख से ज्यादा श्रद्धालु ऑनलाइन पंजीकरण करवा चुके हैं। प्रशासन द्वारा इस बार चार धाम यात्रा के लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां की जा रही हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर सचिव स्तर के अधिकारियों को चारधाम यात्रा के लिए नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि हमारा उद्देश्य है कि चारधाम आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु चारों धामों के दर्शन करके लौटें।

जूते या बूट पहनकर ही चलाने होंगे वाहन
इस बार चारधाम के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा, जिसके लिए कड़े नियम बनाए गए हैं। चारधाम यात्रा में जूते या बूट पहनकर ही वाहन चला सकेंगे, चप्पल-सैंडल पहनकर वाहन चलाने वालों का चालन किया जाएगा। सभी व्यवसायिक वाहनों में प्राथमिक उपचार किट होना बेहद अनिवार्य है। दोपहिया वाहन में चालक सहित दोनों का हेलमेट पहनना अनिवार्य है। ड्राइवरों द्वारा नियम तोड़ने पर उनके खिलाफ धारा 177A के तहत चालान, जुर्माना और लाइसेंस निलंबन जैसी कार्रवाई की जाएंगी। पंजीकरण, फिटनेस, बीमा और परमिट में से कोई भी दस्तावेज अधूरा पाए जाने पर वाहन को चारधाम मार्ग पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। यात्रा सीजन के दौरान विशेष टीमें नियुक्त की जाएंगी, जो किसी भी वाहन की स्थिति, पार्किंग ब्रेक, टायर चॉक, और रेडियम त्रिकोणीय बोर्ड की जांच करेंगी।

Check Also

उत्तराखंड आपदा-प्रभावितों को PM मोदी का 1200 करोड़ का पैकेज, मृतकों के परिजनों को विशेष मदद

देहरादून: आपदा प्रभावित क्षेत्रों के हवाई सर्वेक्षण एवं राहत, बचाव व पुनर्वास कार्यों की समीक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *