Breaking News

पहाड़ की नन्हीं गुड़िया को मिला स्वर्ण भारत सम्मान, हर्षिका रिखाड़ी को बधाई दीजिए

हल्द्वानी: उत्तराखंड की एक 8 वर्षीय नन्ही सी गुड़िया ने अपने शानदार प्रदर्शन से राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण भारत सम्मान प्राप्त किया है। देवलचौड, बंदोबस्ती की 8 वर्षीय हर्षिका रिखाड़ी ने ये उपलब्धि प्राप्त कर पूरे राज्य को गौरवान्वित किया है. पूरे उत्तराखंड वासियों को नन्ही बिटिया हर्षिका पर गर्व है.

राजधानी दिल्ली में “इंडिया प्राउड ऑफ बुक रिकार्ड्स (IPBR)की ओर से राष्ट्रीय स्तर की योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस राष्ट्रिय स्तरीय योग प्रतियोगिता में हल्द्वानी के देवलचौड, बंदोबस्ती की 8 वर्षीय हर्षिका रिखाड़ी ने स्वर्ण भारत सम्मान का अवार्ड जीत हासिल किया है। हर्षिका की इस उपलब्धि पर पूरे उत्तराखंड राज्य को उनपर गर्व है.

हर्षिका रिखाड़ी के पिता, भुवन रिखाड़ी, ने जानकारी दी कि वे नैनीताल जनपद के हल्द्वानी तहसील क्षेत्र के देवलचौड बंदोबस्ती के निवासी हैं। हाल ही में, उनकी बेटी हर्षिका ने नई दिल्ली में “इंडिया प्राउड ऑफ बुक रिकार्ड्स” द्वारा आयोजित एक राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में भाग लिया। हर्षिका ने इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण भारत सम्मान प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि हर्षिका ने इससे पहले भी राष्ट्रीय स्तर पर Magic book Record Award एवं योग रत्न सम्मान अवॉर्ड भी जीता है। हर्षिका अब तक राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिताओं में 5 बार प्रतिभाग कर चुकी है। हर्षिका रिखाड़ी ने महज 8 साल की उम्र में योग के क्षेत्र में लगभग 25 से ज्यादा मेडल और ट्रॉफी प्राप्त कर लिए हैं

Check Also

उत्तराखंड आपदा-प्रभावितों को PM मोदी का 1200 करोड़ का पैकेज, मृतकों के परिजनों को विशेष मदद

देहरादून: आपदा प्रभावित क्षेत्रों के हवाई सर्वेक्षण एवं राहत, बचाव व पुनर्वास कार्यों की समीक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *