Breaking News

श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर सीएम धामी सख्त, DM से तीन दिन के अंदर मांगी यह खास रिपोर्ट

चारधाम यात्रा समेत प्रदेश में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर सरकार अलर्ट मोड में है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुरक्षा में लापरवाही पर चेतावनी देते हुए किराएदारों, रेहड़ी-पटरी वालों के सत्यापन, अवैध ढंग से प्रमाणपत्र बनाने और भूमि पर कब्जा करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। जिलाधिकारियों से इस संबंध में कार्रवाई की रिपोर्ट तीन दिन में मांगी गई है।

मुख्यमंत्री धामी ने शुक्रवार को अपने शासकीय आवास में राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की। उन्होंने राज्य में कानून व्यवस्था का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

नैनीताल में नाबालिग पीड़िता के साथ हुई घटना में लिप्त अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। जिला प्रशासन को पीड़िता व उसके परिवार को पूरी सुरक्षा उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने कहा कि सरकार पीड़िता और उसके परिवार के साथ मजबूती के साथ खड़ी है।

मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इंटरनेट मीडिया और अन्य माध्यमों से भ्रामक जानकारी देने और अफवाह फैलाने वालों की तत्काल पहचान कर उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की भूमि और अस्मिता के साथ छेड़छाड़ सहन नहीं की जाएगी।

जो भी व्यक्ति या संगठन देवभूमि की एकता को तोड़ने का दुस्साहस करेगा, उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, डीजीपी दीपम सेठ, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, आर मीनाक्षी सुंदरम, अपर पुलिस महानिदेशक वी मुरूगेशन, एपी अंशुमन समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Check Also

उत्तराखंड आपदा-प्रभावितों को PM मोदी का 1200 करोड़ का पैकेज, मृतकों के परिजनों को विशेष मदद

देहरादून: आपदा प्रभावित क्षेत्रों के हवाई सर्वेक्षण एवं राहत, बचाव व पुनर्वास कार्यों की समीक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *