Breaking News

78 वर्षीय बुजुर्ग को अत्यंत दुर्लभ बीमारी, डॉक्टरों ने पेट से निकाला 200g अंडे जैसा गोला

देहरादून: देहरादून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सर्जरी विभाग से एक अजीबों-गरीब और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां डॉक्टर्स ने ऑपरेशन के दौरान एक बुजुर्ग व्यक्ति के पेट से अंडे के आकार का एक गोला निकाला। डॉक्टरों ने दूरबीन विधि का उपयोग करके बुजुर्ग का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया।

जानकारी के अनुसार, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. शशिभूषण प्रसाद के पिता, 78 वर्षीय रामराज, लंबे समय से पेट में दर्द की शिकायत कर रहे थे। दून अस्पताल में रामराज का अल्ट्रासाउंड और बाद में सीटी स्कैन किया गया। इसकी रिपोर्ट में पाया गया कि उनके पेट में मूत्राशय और बड़ी आंत के बीच एक गोल अंडे जैसी अजीब आकृति मौजूद थी। डॉक्टरों ने बताया कि यह आकृति न तो पथरी लग रही थी और न ही सामान्य ट्यूमर की आकृति प्रतीत हो रही थी। दून अस्पताल में सर्जरी विभाग की टीम ने दूरबीन विधि का उपयोग करके बुजुर्ग का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया और बुजर्ग के पेट से गोला बाहर निकाला। इस गोल आकृति का आकार लगभग आठ सेंटीमीटर और वजन लगभग 200 ग्राम था।
सालों तक नहीं दिखते इस बीमारी के लक्षण

दून अस्पताल में सर्जरी विभाग की टीम की मेडिकल जांच के बाद पाया कि यह अत्यंत दुर्लभ स्थिति है। इसे ‘जॉइंट पेरिटोनियल माउस’ कहा जाता है। इस बीमारी में कई सालों तक कोई लक्षण नहीं दिखता और यह बढ़ती रहती है. चिकित्सकों द्वारा एक महीने की तैयारी के बाद बुजुर्ग रामराज के पेट की सफलतापूर्वक सर्जरी की गई। बुजुर्ग व्यक्ति की सर्जरी टीम में डॉ. दिव्यांशु, डॉ. कंचन, डॉ. हिमांशु, डॉ. अमन, डॉ. आकांक्षा नेगी, डॉ. आकांक्षा बहुगुणा और डॉ. अरुण आदि शामिल रहे।

Check Also

उत्तराखंड आपदा-प्रभावितों को PM मोदी का 1200 करोड़ का पैकेज, मृतकों के परिजनों को विशेष मदद

देहरादून: आपदा प्रभावित क्षेत्रों के हवाई सर्वेक्षण एवं राहत, बचाव व पुनर्वास कार्यों की समीक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *