Breaking News

उत्तराखंड: अगले कमरे में बैठे पिता को इंस्टाग्राम से चला पता, बगल में बेटा कर रहा है आत्महत्या

हल्द्वानी: हल्द्वानी नगर में सोमवार शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई, यहां एक युवक ने चाकू से खुद का गला रेंतकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले युवक ने इंस्टाग्राम पर सुसाइड नोट अपलोड किया और यूट्यूब चैनल पर साढ़े छह मिनट का शेड्यूल वीडियो पोस्ट किया।

जानकारी के अनुसार, हल्द्वानी निवासी मृतक सजल के बड़े भाई कनाडा में रहते हैं। उन्होंने बीते सोमवार शाम को सजल की इंस्टाग्राम पोस्ट को देखा तो उसने तुरंत अपने पिता राहुल जोशी को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पिता तुरंत कमरे में पहुंचे, जहां उन्होंने देखा कि उनका बेटा आत्महत्या प्रयास कर रहा है। उन्होंने बेटे से चाकू छीनने की कोशिश की, लेकिन तब तक सजल ने अपना गला काट लिया। आनन-फानन में परिजन लहूलुहान सजल को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत के बाद परिजनों का बुरा हाल है।
यू-ट्यूब पर किया 6 मिनट का वीडियो पोस्ट

सजल जोशी ने आत्महत्या से पहले यू-ट्यूब पर साढ़े छह मिनट का मिनट का एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वो कह रहा है कि वो विडियो वो इसीलिए बना रहा ताकि बाद कोई अपवाह न फैले। उसने कहा है कि “मम्मी-पापा आई एम रियली सॉरी। आपको बुरा लगेगा, चोट पहुंचेगी लेकिन मैं अब हार गया। आपने मेरे लिए सब कुछ किया, कभी किसी चीज की कमी नहीं होने दी, हमेशा सपोर्ट किया, लेकिन मैं मानसिक रूप से इतना मजबूत नहीं हूं कि इस गंभीर बीमारी से और लड़ सकूं।” उसने बताया कि वह हड्डियों की गंभीर बीमारी से पीड़ित है और लगातार इलाज, इंजेक्शन और अस्पताल के चक्कर से बेहद परेशान हो चुका था। उसने बताया कि इस बीमारी के कारण उसका एक्टर बनने का सपना भी अधूरा रह गया, लगातार इलाज और दर्द ने उसे थका दिया था।
गोपेश्वर कॉलेज में प्राध्यापक हैं पिता

जानकारी के अनुसार, मृतक सजल के पिता राहुल जोशी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के जिला कार्यवाह हैं, वहीं उनकी मां गोपेश्वर कॉलेज में प्राध्यापक हैं। सजल ऑनलाइन एमबीए की तैयारी कर रहा था और खेलों में, विशेषकर टेबल टेनिस में रुचि रखता था। सजल का स्वभाव सौम्य था और वह पढ़ाई में काफी तेज था। सजल पहले अपने यूट्यूब चैनल पर काफी सक्रिय रहता था। जिस पर उसने अब तक 63 इनफॉरमेटिव और एजुकेशनल वीडियो अपलोड किए थे और उसके चैनल के 8 हजार से अधिक सब्सक्राइबर थे। लेकिन बीमारी बढ़ने के बाद उसने कंटेंट बनाना लगभग बंद कर दिया।
पुलिस जांच जारी

एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि मृतक युवक की पहचान सजल जोशी पुत्र राहुल जोशी निवासी हीरानगर के रूप में हुई है। प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का है। फिलहाल पुलिस घटना की विस्तृत जांच कर रही है। पार्षद शैलेंद्र दानू ने आशंका जताई कि आत्महत्या में प्रयुक्त चाकू संभवतः ऑनलाइन मंगाया गया था।

Check Also

उत्तराखंड आपदा-प्रभावितों को PM मोदी का 1200 करोड़ का पैकेज, मृतकों के परिजनों को विशेष मदद

देहरादून: आपदा प्रभावित क्षेत्रों के हवाई सर्वेक्षण एवं राहत, बचाव व पुनर्वास कार्यों की समीक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *