Breaking News

देहरादून: गढ़वाल अनाज भेजने वाले गोदाम में भारी धांधलियां, DM सविन बंसल ने रोकी राशन आपूर्ति

देहरादून: देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल अपने एक्शन के लिए जाने जाते हैं। जिलाधिकारी सविन कभी भी किसी भी सरकारी दफ्तर में पहुंचकर जांच कर रहे हैं, यह एक्शन कर्मचारियों में अपनी ड्यूटी को सही तरीके से करने का बड़ा संदेश भेज रहा है।

बुधवार को सविन बंसल देहरादून के गूलरघाटी के क्षेत्रीय खाद्य निगम के गोदाम की तरफ गए। जिलाधिकारी ने अपने सामने राशन के सैंपल चेक किये, तो पता लगा कि पहाड़ों को अनाज भेजने वाले गूलर घाटी में स्थित इस खाद्य गोदाम में बहुत बड़ी गड़बड़ियां चल रही है। इसके बाद जिलाधिकारी सविन ने तत्काल राशन आपूर्ति पर रोक लगाते हुए अधिकारी की प्रतिकूल प्रविष्टि कर दी साथ ही वेतन भी रोक दिया।
गुलरघाटी खाद्य गोदाम में भारी धांधलियां

दरअसल, गोदाम पहुंचने के बाद जिलाधिकारी देहरादून ने जब छानबीन की, तो पता चला कि जिस गोदाम से आंगनबाड़ी केंद्रों से लेकर गढ़वाल के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों तक अनाज जाता है, वहां व्यवस्था बेहद खराब है। जिलाधिकारी सविन बंसल को गोदाम में न तो रजिस्टर अपडेट मिला ना ही अनाज को रखने की सही तरीके से व्यवस्था की गई थी। डीएम बंसल ने जब अपने सामने अनाज के बोरों का वजन करवाया तो पता लगा कि कई बोरों में वजन आधा किलो तक कम है। मानकों के हिसाब से बोरे सहित वजन 50.580 किलोग्राम होना चाहिए जबकि मौके पर जिलाधिकारी को बोरों के वजन 50.100 पाए गए। गोदाम में जहां-तहां चूहे घूम रहे थे, जो कई सारा अनाज नष्ट कर चुके थे, जिलाधिकारी ने रेट ट्रैप की व्यवस्थाओं की पड़ताल की और इस बारे में रिपोर्ट भी प्रस्तुत करने के लिए कहा।
अधिकारी की आई शामत

अनाज के बोरों की सिलाई सही नहीं होना आदि कई और अनियमिताएं मिलने के बाद जिलाधिकारी ने मौके पर ही वरिष्ठ विपणन अधिकारी विष्णु प्रसाद त्रिवेदी का वेतन रोक दिया और साथ ही प्रतिकूल प्रविष्टि भी कर डाली। इसके बाद लगभग 5 घंटे गोदाम में जांच करते रहे डीएम सविन बंसल ने कहा कि नागरिकों की सेहत के साथ खिलवाड़ करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और किसी को भी नहीं छोड़ा जाएगा।

Check Also

आपदा पीड़ितों का दर्द सुनकर बार-बार भर गईं PM Modi की आंखें, अपनी कुर्सी उनके पास ही खिसका लाए

जाने कैसे बादलों के दरमियां साजिश हुई, मेरा घर माटी का था मेरे ही घर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *