Breaking News

उत्तराखंड: मसूरी में लागू हुई BNSS की धारा 163, DM सविन बंसल ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

देहरादून: गर्मियों के दिनों में अलग-अलग जगहों के हजारों लोग हिलस्टेशन छुट्टियां मनाने आते है. ऐसे में यहां गाड़ियों भीड़ से यातायात और पार्किंग की समस्याएं आती हैं. अब जिला प्रशासन ने हिल स्टेशन मसूरी में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 163 को लागू कर दी है। इसका उद्देश्य गर्मियों के दौरान पर्यटकों की संख्या को नियंत्रित करना, कानून-व्यवस्था को बनाए रखना और हिल स्टेशन में यातायात को सुव्यवस्थित करना है।

बीते शुक्रवार को देहरादून जिला प्रशासन की एक बैठक में गर्मियों के दौरान मसूरी में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 163 को लागू करने का निर्णय लिया गया। जिला प्रशासन ने मसूरी को बेहतर सुविधाओं से लैस किया है, जिसमें हाथी पांव, किंग क्रेग और कुठाल गेट पर सैटेलाइट पार्किंग, माल रोड पर हाईटेक शटल सेवाएं और गोल्फ कार्ट शामिल हैं। सभी अधिकारियों के लिए बीएनएसएस धारा 163 के निर्देशों का सख्ती से पालन करना अनिवार्य किया गया है। बीएनएसएस की यह धारा जिला मजिस्ट्रेटों को सार्वजनिक उपद्रव या सुरक्षा से संबंधित संभावित खतरों का सामना करने के लिए त्वरित कार्रवाई करने का अधिकार देती है।
पार्किंग एवं यातायात सुरक्षा व्यवस्था

डीएम सविन बंसल ने मसूरी के सीओ और एसपी (यातायात) को पार्किंग क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही वाहनों के रुकने का प्रबंध करने और उन्हें निर्धारित स्थानों पर पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं नगर निगम के अधिकारियों को लाइब्रेरी चौक और पिक्चर पैलेस शटल ड्रॉप-ऑफ पॉइंट पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा, मोबाइल शौचालय, पेयजल की सुविधा और रिक्शा और गोल्फ कार्ट की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने बताया कि माल रोड एंट्री गेट पर डिजिटल रसीद सेवाएं भी शुरू की गई हैं। पर्यटकों की सुविधा के लिए मॉल रोड पर सैटेलाइट पार्किंग, शटल सेवा और गोल्फ कार्ट की भी व्यवस्था की गई है। नगरपालिका आयुक्त को अस्थायी पुलिस छतरियों, पर्यटकों के लिए मार्गदर्शन प्रणाली, अतिरिक्त रोशनी और वैकल्पिक पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
गाड़ियों के प्रकार के आधार पर पार्किंग

हाथी पांव (जॉर्ज एवरेस्ट रोड), बासघाट और कुठाल गेट पर अस्थायी पार्किंग सुविधाओं के विकास के लिए संबंधित अधिकारियों को विस्तृत निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा, किंग क्रेग में एक स्थायी सैटेलाइट पार्किंग स्थल की स्थापना की जाएगी। यदि गज्जी बैंड सैटेलाइट पार्किंग पूरी तरह से भर जाती है, तो पुलिस कुठाल गेट मोड़ पर आने वाली गाड़ियों को रोककर उन्हें पुराने राजपुर रोड पर पार्किंग के लिए भेज देगी। गर्मियों में पार्किंग व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए गाड़ियों के प्रकार के आधार पर पार्किंग क्षेत्रों को वर्गीकृत किए जाने का निर्देश दिया गया है।

Check Also

उत्तराखंड आपदा-प्रभावितों को PM मोदी का 1200 करोड़ का पैकेज, मृतकों के परिजनों को विशेष मदद

देहरादून: आपदा प्रभावित क्षेत्रों के हवाई सर्वेक्षण एवं राहत, बचाव व पुनर्वास कार्यों की समीक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *