देहरादून: उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक भारी बारिश का दौर लगातार जारी है। सितंबर महीना शुरू हो गया लेकिन बारिश के राहत नहीं मिल रही हैं। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के चार जिलों में बहुत भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है।
सितंबर का महीना शुरू हो गया लेकिन उत्तराखंड में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार से लगातार हो रही भारी बारिश ने शनिवार और रविवार को पहाड़ से लेकर मैदान तक जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। प्रदेश में नदियां उफान पर हैं, कई जगहों पर भूस्खलन हुआ और दर्जनों सड़कें बंद हो गईं। रविवार को चमोली जिले के नंदा नगर घाट और जोशीमठ विकासखंड के पल्ला गांव में कई घरों में दरारें आ गईं। एहतियातन प्रभावित परिवारों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया गया। नंदा नगर घाट बाजार से अब तक 60 परिवारों को सुरक्षित निकाला गया है। उत्तराखंड मौसम विभाग द्वारा जारी रेड अलर्ट ने चिंता और बढ़ा दी है। IMD की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन ने प्रदेश के सभी जिलों में स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं।
मौसम का पूर्वानुमान
देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र (IMD) के अनुसार आज सोमवार 1 सितंबर को उत्तराखंड के अधिकतर जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। प्रदेश के देहरादून, टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार जिलों के कई हिस्सों में बहुत भारी बारिश के साथ गरज-चमक और आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है। जिसके चलते इन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। इनके अलावा पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत, अल्मोड़ा, नैनीताल, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और ऊधमसिंहनगर जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि सोमवार का दिन पूरे प्रदेश के लिए बेहद संवेदनशील रहेगा, इसलिए जिला प्रशासन को हाई अलर्ट पर रखा गया है और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है।